NSS

आज दिनांक 03-03-2024 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में 'सात दिवसीय विशेष शिविर' के छठवें दिन प्राचार्या प्रो. सपना वर्मा जी के कुशल मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किए गए। दिवस के पहले सत्र का प्रारंभ प्रार्थना और NSS गीत गाकर हुई। फिर आर्ट एण्ड क्राफ्ट के कार्यशाला में बैग डिजाइन और बाटल पेंटिंग सीखा , इसके अगले सत्र में एडवोकेट प्रतीति श्रीवास्तव जी( स्टेट ला आफिसर , हाईकोर्ट) ने छात्राओं को महिलाओं के संवैधानिक अधिकार और शक्तियों के बारे में बताया और स्वयं सक्रिय हो कर कार्य करने की सलाह दी। जलपान पश्चात् सभी बच्चे बेली गारद ( रेजिडेंसी) सर्वेक्षण के लिए पहुंचे, वहां छात्राओं ने 'मतदान हमारा कर्तव्य और अधिकार' विषय पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। इसके साथ ही रेजीडेंसी के ऐतिहासिक महत्व से परिचित हुए। दिन का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।कार्यक्रम का संचालन डॉ अंतिमा चौधरी,कार्यक्रम अधिकारी (यूनिट 1)एवं मिस आकांक्षा वर्मा, कार्यक्रम अधिकारी (यूनिट 2)द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

आज दिनांक 02-03-2024 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में 'सात दिवसीय विशेष शिविर' के पांचवें दिन प्राचार्या प्रो. सपना वर्मा जी के कुशल मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किए गए। दिवस के पहले सत्र का प्रारंभ प्रार्थना और NSS गीत गाकर हुई। तत्पश्चात आर्ट एण्ड क्राफ्ट के वर्कशॉप में राखी निगम जी ने बच्चों को क्ले वर्क सिखाया। फिर कार्यक्रम अधिकारी सर्वेक्षण हेतु छात्राओं को लेकर बड़ा इमामबाड़ा आये, यहां छात्राओं ने बड़ा इमामबाड़ा, पुरानी बावड़ी और भूल-भुलैया देखा व स्थापत्य कला की जानकारी ली। जलपान पश्चात सभी घंटाघर देखने आये यहीं कार्यक्रम अभ्यास किये और पिक्चर गैलरी में ऐतिहासिक तथ्यों से परिचित हुए। दिन का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।कार्यक्रम का संचालन डॉ अंतिमा चौधरी,कार्यक्रम अधिकारी (यूनिट 1)एवं मिस आकांक्षा वर्मा, कार्यक्रम अधिकारी (यूनिट 2)द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

आज दिनांक 01-03-2024 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में 'सात दिवसीय विशेष शिविर' के चतुर्थ दिवस पर प्राचार्या प्रो. सपना वर्मा जी के कुशल मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किए गए। दिवस के पहले सत्र का प्रारंभ प्रार्थना और NSS गीत गाकर हुई l उसके बाद डॉ. सरिता श्रीवास्तव ने बच्चों को संस्कृत वाचन सिखाया। इसी के अगले कड़ी में आर्ट एंड क्राफ्ट के वर्कशॉप में राखी निगम ने बच्चों ने थालियों पर सुंदर डिजाइन करना सिखाया। जलपान के पश्चात् दूसरे चरण में छात्राओं ने सड़क सुरक्षा की रैली निकाली। महाविद्यालय परिसर और आस - पास की सफाई की‌। दिन का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।कार्यक्रम का संचालन डॉ अंतिमा चौधरी,कार्यक्रम अधिकारी (यूनिट 1)एवं मिस आकांक्षा वर्मा, कार्यक्रम अधिकारी (यूनिट 2)द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

आज दिनांक 29-02-2024 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में 'सात दिवसीय विशेष शिविर' के तृतीय दिवस पर प्राचार्या प्रो. सपना वर्मा जी के कुशल मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किए गए। दिवस के पहले सत्र का प्रारंभ प्रार्थना और NSS गीत गाकर हुई l तत्पश्चात दोनों कार्यक्रम अधिकारी व स्वयंसेवकों के साथ चौपाल बैठक हुई। जिसमें छात्राओं ने सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार साझा किए। फिर संस्कृत विशेषज्ञ डॉ सरिता श्रीवास्तव जी ने रोचक तरीके से संस्कृत भाषा में वाचन कराया। जलपान के पश्चात् दूसरे चरण में मिस शिप्रा सिंह (बाटनी विभाग) ने छात्राओं को जलवायु परिवर्तन से होने वाले प्रभाव से जागरूक किया। सुश्री कंचन यादव (बाटनी विभाग) ने परिसर में लगे वनस्पति प्रजाति की जानकारी दी। फिर मतदान जागरूकता पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई। सभी बच्चों ने आस-पास की सफाई की। दिन का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।कार्यक्रम का संचालन डॉ अंतिमा चौधरी,कार्यक्रम अधिकारी (यूनिट 1)एवं मिस आकांक्षा वर्मा, कार्यक्रम अधिकारी (यूनिट 2)द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

आज दिनांक 29-02-2024 से नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ में प्राचार्या प्रो. सपना वर्मा जी के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम अधिकारी डॉ अंतिमा चौधरी और आकांक्षा वर्मा द्वारा नारी मेडिकल सेंटर में 'सात दिवसीय विशेष शिविर' ( 29 फरवरी- 4 मार्च, 2024 ) का प्रारंभ किया गया। प्रथम दिन प्राचार्या प्रो. सपना वर्मा जी ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलन कर शिविर का उद्घाटन किया और साथ ही बच्चों को शिविर के लाभ के बारे में बताया। सर्वप्रथम बच्चों ने कैंपस परिसर की सफाई कर कैंपस की बैठने की व्यवस्था की। सभी छात्राओं को NSS की विद्यार्थी डायरी वितरित की गयी‌, उसके बाद महाविद्यालय के पूर्व NSS अधिकारी डॉ इंदु कन्नौजिया और डॉ दिव्या पाल ने बच्चों को सम्बोधित किया और छात्र जीवन में एनएसएस की उपयोगिता और लाभ से परिचित कराया। बच्चों ने जलपान किया कैम्प के दूसरे चरण में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया उसके बाद नारी सेवा समिति के उन्नति प्रोजेक्ट कोर्स के निशुल्क कम्प्यूटर, फैशन डिजाइनिंग व पार्लर आदि कोर्स की जानकारी सम्बंधित संचालिकाओं द्वारा दी गयी। कैम्प में सभी स्वयंसेवी छात्राओं की उत्साहजनक उपस्थिति रही। राष्ट्रगान के साथ शिविर के प्रथम दिन का समापन हुआ।

आज दिनांक 07-02-2024 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ में प्राचार्या प्रो सपना वर्मा के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा 'केविन केयर' ने "अपना ख्याल रखें: अपना आत्मविश्वास बढ़ायें" विषय पर सेमिनार का आयोजन किया। श्रीमान पंकज तिवारी और सुश्री राजनंदिनी तिवारी ने छात्राओं को संबोधित किया कि आत्मविश्वास ही सुन्दरता है और सभी छात्राओं को उपहार वितरित किया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ अंतिमा चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रवक्ता और 65 से अधिक छात्राएं उपस्थित रहीं।

आज दिनांक 20 नवंबर 2023, को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ, में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा जी के संरक्षण में रोड सेफ्टी क्लब ने क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चो में सड़क पर होने वाले दुर्घटना और ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना था। इस प्रतियोगिता में 30 बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का परिणाम -
प्रथम स्थान - मुस्कान शहाब
द्वितीय स्थान - शिवांशी B.A. 3rd sem
तृतीय स्थान - अंकिता सिंह B A 1st sem
प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा और डॉ अंतिमा चौधरी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता का आयोजन , डॉ अंतिमा चौधरी, डॉ नीरजा शुक्ला और मिसेज रिचा चंद के निर्देशन में रोड सेफ्टी क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने संयुक्त रूप से किया।

आज दिनांक 09-11-23 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा जी के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत 'एक दिवसीय शिविर' आयोजित किया गया। शिविर का प्रारंभ प्रातः 8:30 बजे से NSS ताली के उद्घोष के साथ हुआ। सभी स्वयंसेवी छात्राओं ने दिवाली के उपलक्ष्य में महाविद्यालय भवन एवं परिसर की सफाई करी ‌और महाविद्यालय को साफ रखने का प्रण लिया। दूसरे सत्र में डॉ सरिता श्रीवास्तव द्वारा एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमे बच्चों को वेस्ट मटेरियल के उपयोग और पत्तियों से वन्दनवार बनाना सिखाया । अगले चरण में डॉ मेघा सिंह असि प्रोफेसर ( मनोविज्ञान विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय) का व्याख्यान का आयोजन हुआ। जिसमें सर्वप्रथम प्राचार्या जी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर डॉ मेघा सिंह का स्वागत किया। डॉ मेघा ने बच्चों को "आत्मविश्वास बढ़ाने की तकनीक" पर व्याख्यान दिया। बच्चों ने व्याख्यान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने प्रश्न भी पूछे। सभी बच्चों ने अपने विचार व्यक्त किए, राष्ट्रगान के साथ शिविर का समापन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डा अन्तिमा चौधरी और मिस आकांक्षा वर्मा के निर्देशन में शिविर में 187 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

News Release on 21 Oct 2023

News Release on 18 Oct 2023

आज दिनांक 17 अक्टूबर 2023 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ में प्राचार्या प्रो. सपना वर्मा जी के संरक्षण में लायंस क्लब लखनऊ के सहयोग से निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया। मधुमेह जांच शिविर का उद्देश्य मधुमेह के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इस चिकित्सीय स्थिति का शीघ्र पता लगाने को बढ़ावा देना था। सर्वप्रथम प्राचार्या प्रो. सपना वर्मा ने मधुमेह जाँच शिविर के शुभारम्भ हेतु स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा रक्त शर्करा के स्तर की जाँच करायी। प्रो. सपना वर्मा ने छात्राओं को मधुमेह के बारे में बताया कि नियमित जांच से कैसे फर्क पड़ सकता है। कॉलेज के सभी शिक्षकों एवं सभी स्टाफ के ब्लड शुगर लेवल की जांच करायी गयी, इसके अलावा कैल्शियम, यूरिक एसिड आदि की 80 से अधिक लोगों ने मुफ्त जांच कराई। कुल 150 छात्राओं ने ब्लड ग्रुप चेक कराया। इस शिविर में कॉलेज परिवार के अलावा अन्य लोगों ने भी शुगर लेवल की जांच करायी। कुल 250 से ज्यादा लोगों ने मुफ्त जांच का लाभ उठाया कराया। शिविर कॉलेज के बरामदे में लगाया गया. लायंस क्लब लखनऊ अनुभव की टीम चेकअप के लिए 3 pm तक उपलब्ध थी। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. अंतिमा चौधरी (यूनिट- I) और आकांक्षा वर्मा (यूनिट- 2) द्वारा किया गया। शिविर में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा।

News Release on 06 Oct 2023

आज दिनांक 05-10-23 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा जी के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर का प्रारंभ प्रातः 8:30 बजे से NSS ताली के उद्घोष के साथ हुआ। सभी स्वयंसेवी छात्राओं ने महाविद्यालय भवन एवं परिसर की सफाई करी ‌और महाविद्यालय को साफ रखने का प्रण लिया। तत्पश्चात् अवध डिग्री महाविद्यालय, लखनऊ की प्राचार्या प्रो बीना राय जी ने छात्राओं को वीरांगना रानी दुर्गावती जी के जीवन से परिचय कराया और आजादी में उनके योगदान पर प्रकाश डाल छात्राओं को प्रेरित किया। प्राचार्या प्रो सपना वर्मा ने भी छात्राओं को वीरांगना के भांति समस्या का सामना करने की सीख दी और देश के प्रति अपने कर्तव्य को बताया।
दूसरे सत्र में फैमिली हेल्थ इंडिया आर्गनाइजेशन की तरफ से डेंगू और मलेरिया जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। श्री सोनी वर्मा ने अपने टीम के साथ छात्राओं को बीमारी के कारण,सुरक्षा और इलाज के बारे में बताया साथ ही बच्चों को कार्यशाला के प्रमाण पत्र भी दिया। इसके बाद आशू भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी , जिसमें सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम अधिकारी डा अन्तिमा चौधरी और मिस आकांक्षा वर्मा के निर्देशन में शिविर में 190 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Under the inspiration of Honorable Prime Minister and the vision of RajBhawan, Uttar Pradesh, Nari Shiksha Niketan P.G. College, Lucknow organised a yoga session on the occasion of International Yoga Day on 21st june 2023 on the given Theme - Vasudhaiv Kutumbkam and Har Aangan Yoga.
The program was commenced around 07 A.M. At first, Principal Prof Sapna Verma welcomed the Chief Guest Dr. Poonam Pandey, PhD in Clinical Psychology, PG Diploma in Yogic Science and yoga teacher Ms. Yashi Tiwari & Ms. Sneha Rai, B.Sc in Yogic Science, practising Yoga from past 4 years with flower pots. She also encouraged students to embrace yoga as a part of daily routine and to create positive change within ourselves and in the world around us. Cheif Guest Dr. Poonam Pandey in her address explained the significance and benefits of practicing yoga and also described yoga as not only just a physical exercise, but a path to harmonize the body, mind and spirit. Then yoga teacher Ms. Yashi Tiwari and Ms. Sneha Rai instructed everyone to perform stretching exercises which warm up the body followed by Surya Namaskar, Pranayam ( Sheetali pranayama, Bhastrika pranayama, Bhramari Pranayama) and Asanas (Bhujangasana, Tadaasana, Ardhachandraasana, Makaraasna, Sukhaasana, Setubahndhaasana, Trikonmudra, Vakraaasana, Ushtraasan, Shavashana, Vajraasana, Vrikshaasana).
50 students and 38 Teaching, Non- teaching and Guardians participated in the yoga session. The program was jointly organised by NSS Co-ordinators- Dr. Antima Chaudhary (Unit-1) and Ms. Akanksha Verma (Unit-2). The program was culminated with National Anthem.

आज दिनांक 16-06-2023 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ में 'विश्व योग दिवस' के अवसर पर प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा जी के निर्देशन में 'योग' विषय पर आनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। विशिष्ट अतिथि एवं वक्ता योगाचार्य श्री प्रशांत शुक्ला,योग गुरु, प्रयाग आरोग्य सेंटर, लखनऊ ने महाविद्यालय की छात्राओं और उनके परिवार को अत्यंत रोचक ढंग से आनलाइन योग की जानकारी दी एवं तनाव,मोटापा और हृदय रोग आदि बिमारियों को योग से हल करने के आसन भी बताये । छात्राओं ने बड़े उत्साह पूर्वक इस सत्र में भाग लिया और अपने प्रश्न भी पूछे। वेबिनार का आयोजन NSS समन्वयक डॉ अंतिमा चौधरी और मिस आकांक्षा वर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन और आभार ज्ञापन डॉ अंतिमा चौधरी ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रवक्ता और 40‌ से अधिक छात्राओं की उपस्थिति रही।

आज दिनांक 13-06-2023 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ में 'विश्व रक्तदान दिवस' के उपलक्ष्य में प्राचार्या प्रो. सपना वर्मा जी के निर्देशन द्वारा आनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। विशिष्ट वक्ता डॉ अभिषेक मौर्या, जनरल फिजिशियन, अर्बन कम्युनिटी हेल्थ सेंटर रेडक्रॉस, ने रक्तदान से सम्बंधित जानकारी और भ्रांतियों पर छात्राओं को जागरूक किया। साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन की थीम - 'Give Blood , Give Plasma Share Life & share often' के उद्देश्यों से भी परिचित कराया। डॉ अभिषेक ने छात्राओं को जोश बढाते हुए रक्तदान के लिए स्लोगन दिया की- "Be the reason of someone's heartbeat & become superstar" छात्राओं ने रक्तदान से जुड़े प्रश्न पूछे और मुस्कान सहाब, वैष्णवी यादव, ऐमन और अनमता आदि छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए। वेबिनार का आयोजन 'राष्ट्रीय सेवा योजना' समन्वयक डॉ अंतिमा चौधरी और मिस आकांक्षा वर्मा द्वारा किया गया। संचालन डा अन्तिमा चौधरी ने किया। मिस आकांक्षा वर्मा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रवक्ताओ के साथ 30 बच्चों की उपस्थिति रही।

दिनांक 13-02-2023 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में 'सात दिवसीय विशेष शिविर' के सांतवें दिन समापन समारोह में प्रबंधक श्रीमती पद्मिनी कृष्णा और प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा जी के कुशल मार्गदर्शन में अनेेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन, पुष्पार्चन एवं छात्राओं की गणेश वंदना की प्रस्तुति से हुआ।मुख्य अतिथि श्री महेंद्र भीष्म (रजिस्ट्रार उच्च न्यायालय प्रयागराज, लखनऊ बेंच )को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर प्राचार्या प्रो. सपना वर्मा ने स्वागत किया और स्वागत वक्तव्य में छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कैम्प एकता एवं कुटुंब की भावना को विस्तारित करके प्रत्येक छात्रा में सकारात्मक परिवर्तन लाता है। उसके बाद छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में भाषण एवं नृत्य आदि कई रंगारंग सांस्कृतिक प्रोग्राम हुए। छात्राओं ने डॉ. अंतिमा चौधरी द्वारा लिखित एवं निर्देशित नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया। सात दिवसीय विशेष शिविर में हुए स्लोगन, पोस्टर, निबन्ध, वाद- विवाद और क्विज प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण-पत्र दिए गए। मुस्कान शहाब और अनामिका को क्रमशः पूरे कैम्प में युनिट -1 और युनिट -2 की सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्री महेंद्र भीष्म जी ने अपने सम्बोधन में बालिका शिक्षा और समाज के प्रति सहयोग देने की बात कही। भीष्म जी ने अत्यंत रोचक प्रसंगों के साथ बच्चों को जीवन की सीख दी। प्राचार्या जी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्राओं को पौधा देकर उत्साहवर्धन किया और आशीर्वचन दिये। कार्यक्रम का संचालन बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा अन्मता नफीस ने किया अंत में सुश्री आकांक्षा वर्मा ने आभार वक्तव्य दिया । समारोह में डॉ. सीमा सिंह, डॉ मंजरी खन्ना सिंह, मेजर रजिया परवीन, डॉ इंदु कनौजिया , डॉ सुनीता ,डॉ दिव्या पाल, श्रीमती ज्योति सिंह एवं डॉ सरिता श्रीवास्तव आदि प्रवक्ताओं की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में लगभग 150 छात्राओं की उपस्थिति थी ।कार्यक्रम का आयोजन डॉ अंतिमा चौधरी,कार्यक्रम अधिकारी (यूनिट 1)एवं मिस आकांक्षा वर्मा, कार्यक्रम अधिकारी (यूनिट 2)द्वारा संयुक्त रूप से किया गया कार्यक्रम के आयोजन में एन.एस.एस. के चतुर्थ वर्ग कर्मचारी बृजेश शुक्ला एवं राम सिंह ने पूर्ण सहयोग किया।

आज दिनांक 12-02-2023 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में 'सात दिवसीय विशेष शिविर' के छठवें दिन प्रबंधक श्री मती पद्मिनी कृष्णा और प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा जी के कुशल मार्गदर्शन में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। दिवस के पहले सत्र का प्रारंभ प्रार्थना और व्यायाम से हुआ। फिर सभी बच्चे रैली निकालते हुए रेजीडेंसी गये। रेजीडेंसी में पर्यटन और साफ सफाई करते हुए चित्र प्रदर्शनी देखा। द्वितीय सत्र में राज्य विधि अधिकारी प्रतीति श्रीवास्तव जी ने बालिका सुरक्षा एवं अधिकार सम्बंधी कानून और महिला सशक्तिकरण के वैधानिक रूप की चर्चा करी। उसके बाद प्रगति और प्रकृति विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता हुई। सत्रांत में नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखनऊ के गेट पर छात्राओं ने डॉ अन्तिमा चौधरी लिखित 'प्रगतिशील भारत' नुक्कड़ नाटक के साथ आज के दिन का समापन किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ अंतिमा चौधरी,कार्यक्रम अधिकारी (यूनिट 1)एवं मिस आकांक्षा वर्मा, कार्यक्रम अधिकारी (यूनिट 2)द्वारा संयुक्त रूप से किया गया

आज दिनांक 11-02-2023 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में 'सात दिवसीय विशेष शिविर' के पांचवें दिन प्रबंधक श्री मती पद्मिनी कृष्णा और प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा जी के कुशल मार्गदर्शन में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। दिवस के पहले सत्र का प्रारंभ प्रार्थना और व्यायाम से हुआ। सर्वप्रथम डॉ सीमा पाण्डेय, एसो प्रोफेसर, नवयुग कन्या महाविद्यालय, ने बच्चों को वैयक्तिक विकास और सर्जनात्मक प्रतिभा विकसित कैसे करें विषय पर जानकारी दी । इसके बाद नेता जी सुभाष चन्द्र बोस डिग्री कॉलेज से डॉ रोशनी सिंह, असि प्रोफेसर ने 'महिला विशिष्ट स्वास्थ्य मुद्दे' विषय पर व्याख्यान दिया। द्वितीय सत्र में आर्ट और क्राफ्ट के अन्तर्गत बच्चों ने कपड़े पर कलाकारी के हुनर दिखाये। कार्यक्रम का संचालन डॉ अंतिमा चौधरी,कार्यक्रम अधिकारी (यूनिट 1)एवं मिस आकांक्षा वर्मा, कार्यक्रम अधिकारी (यूनिट 2)द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

आज दिनांक 10/02/2023 को जी-20 के परिप्रेक्ष्य में नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में 'सात दिवसीय विशेष शिविर' के चतुर्थ दिवस पर प्रबंधक श्रीमती पद्मिनी कृष्णा के संरक्षण और प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। दिवस के पहले सत्र का प्रारंभ प्रार्थना और व्यायाम से हुआ। तत्पश्चात श्रीमती ज्योति सिंह ने  'पर्यावरणीय मुद्दे और सतत विकास' पर व्याख्यान दिया। बच्चों ने सम्पूर्ण महाविद्यालय परिसर की साफ- सफाई की। तत्पश्चात  महाविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग ने Examination Fear: challenges and solutions विषय पर सेमिनार का आयोजन किया।  इस मौके पर प्राचार्या ने महाविद्यालय की छात्राओं को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने एवं मेहनत करने के लिए  प्रोत्साहित किया। प्राचार्या द्वारा आशीर्वचन के उपरांत कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तथा काउंसिलर श्रीमती समीना खान ने उपस्थित छात्राओं की परीक्षा को लेकर डर और उलझनों को बड़ी ही सहजता से दूर किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कीर्ति शर्मा ने किया तथा डाॅ. अन्तिमा चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम में 102 छात्राओं और शिक्षिकाओं की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।द्वितीय सत्र में  बच्चों ने आर्ट और क्राफ्ट में श्रीमती राखी जी ने क्ले - बाटल मेकिंग सिखाया। इसके बाद सभी बच्चों को फ्री सेनेटरी नैपकिन दिया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ अंतिमा चौधरी,कार्यक्रम अधिकारी (यूनिट 1)एवं मिस आकांक्षा वर्मा, कार्यक्रम अधिकारी (यूनिट 2)द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

आज दिनांक 09-02-2023 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में 'सात दिवसीय विशेष शिविर' के तृतीय दिवस पर प्रबंधक श्रीमती पद्मिनी कृष्णा और प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा जी के कुशल मार्गदर्शन में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। दिवस के पहले सत्र का प्रारंभ प्रार्थना और योगा से हुआ। तत्पश्चात फ्लेज एवियेशन की पूरी टीम ने छात्राओं को एवियेशन फील्ड में कैरियर की संभावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद एनजीओ होप एनिशेटिव से आयुशी शुक्ला जी ने बच्चों को बीमारीयों से बचाव और इलाज के बारे में खेल-खेल में रोचक तरीके से जानकारी दी। बच्चों ने परिसर की सफाई की। तृतीय दिवस के द्वितीय सत्र में श्रीमती राखी जी ने आर्ट और क्राफ्ट के अन्तर्गत थाली-सज्जा करना सिखाया। तत्पश्चात जी-20 क्विज प्रतियोगिता हुई, जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ‌। दिन का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।कार्यक्रम का संचालन डॉ अंतिमा चौधरी,कार्यक्रम अधिकारी (यूनिट 1)एवं मिस आकांक्षा वर्मा, कार्यक्रम अधिकारी (यूनिट 2)द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

आज दिनांक 08-02-2023 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत सभी स्वयं सेवकों द्वारा प्रार्थना और मेडिटेशन के साथ किया गया। पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ दिव्या पाल ने बच्चों को राष्ट्रीय सेवा योजना के दायित्वों और लाभ से परिचित कराया साथ ही जलवायु परिवर्तन पर व्याख्यान दिया। इसी क्रम में मेजर रजिया परवीन ने महिला सशक्तिकरण और अधिकारों पर व्याख्यान दिया। इसके पश्चात् छात्राओं ने भी अपने राष्ट्र एवं अपने कर्तव्यों पर विचार व्यक्त किए।छात्राओं ने परिसर और आस पास के जगहों की सफाई की। प्रकृति और प्रगति विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता हुई जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कैम्प का द्वितीय दिन राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ।

आज दिनांक 07-02-2023 से नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रबंधक श्रीमती पद्मिनी कृष्णा और प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा जी के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा समिति द्वारा एन.एस.एस. अधिकारी डॉ अंतिमा चौधरी और मिस आकांक्षा वर्मा द्वारा नारी मेडिकल सेंटर में सात दिवसीय विशेष शिविर ( 07-13 फरवरी, 2023 ) का प्रारंभ किया गया। आज कैम्प के प्रथम दिन प्राचार्य प्रो. सपना वर्मा जी ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलन कर शिविर का उद्घाटन किया और साथ ही बच्चों को शिविर के लाभ के बारे में बताया। सर्वप्रथम बच्चों ने कैंपस परिसर की सफाई कर कैंपस की बैठने की व्यवस्था की। उसके पश्चात जी-20 के बैनर तले नोडल अधिकारी डॉ सीमा सिंह द्वारा निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । डॉ सीमा सिंह ने बच्चों को पर्यावरण और प्रगति के सामंजस्य के बारे में बताया। बच्चों ने जलपान किया कैम्प के दूसरे चरण में बच्चों ने एन.एस.एस. की ताली का अभ्यास किया। श्रीमती राखी जी की आर्ट और क्राफ्ट की कार्यशाला शुरू हुई। कैम्प में 100 बच्चों की उत्साहजनक उपस्थिति रही। राष्ट्रगान के साथ कैम्प का समापन हुआ।

आज दिनांक 06-02-2023 को नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा जी के संरक्षण में जी-20 के परिपेक्ष्य में स्वास्थ्य जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा ने स्वास्थ्य की महत्ता व अच्छे स्वास्थ्य की आवश्यकता के बारे में बताया। तत्पश्चात विशेषज्ञ श्री साइमन पैट्रिक ने बताया कि अच्छी जीवन-शैली , खान-पान व सही समय पर चेक-अप करवाते रहने से बीमारी को होने व बढ़ने से रोका जा सकता है ।सेमिनार का आयोजन जी-20 नोडल अधिकारी डाॅ सीमा सिंह तथा एन.एस.एस. अधिकारी डॉ अंतिमा चौधरी और मिस आकांक्षा वर्मा के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्रवक्ता और शिक्षणेत्तर कर्मचारी समेत 45 लोग उपस्थित रहे । अन्त में थायरोकेयर पैथोलॉजी लैब के कार्ड सभी के मध्य वितरित किए गए ।

दिनांक 04.02.2023 को नारी शिक्षा निकेतन पी0जी0 कालेज, लखनऊ में जी-20 के परिप्रेक्ष्य में सड़क सुरक्षा माह (05 जनवरी - 04 फरवरी, 2023 तक) का प्राचार्या प्रो0 सपना वर्मा के संरक्षण में समापन किया गया। इस पूरे माह अलग-अलग गतिविधियों का संचालन करवाया गया , जैसे जागरूकता रैली , नुक्कड नाटक, पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता आदि । समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डी0सी0पी0 ( वेस्ट ) डाॅ0 एस0 चिनप्पा एवं सब इंस्पेक्टर श्री सुधाकर पाण्डेय उपस्थित रहे। प्राचार्या प्रो0 सपना वर्मा ने सड़क पर वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात न करने एवं सीट बेल्ट लगाने पर प्रकाश डाला और ऐसा न करने पर दण्ड का प्रावधान है, ऐसा बताया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी0सी0पी0 डाॅ0 एस0 चिनप्पा जी ने सड़क सुरक्षा अभियान क्यों चलाया जाता है, के बारे में जागरूक किया । उन्होंने बताया कि अनुशासन हमारे जीवन में किस प्रकार महत्वपूर्ण है। लापरवाही तथा जल्दबाजी में हमारी भावी पीढ़ी मृत्यु के संकट में चली जाती है । अतएव हमें ट्रैफिक - नियमों का पालन तथा कानून का अनुसरण करना चाहिये। अंत में प्राचार्या द्वारा मुख्य अतिथि डी0सी0पी0( वेस्ट )डाॅ0 एस0 चिनप्पा एवं सब-इंस्पेक्टर श्री सुधाकर पांडे को स्मृति चिन्ह दिया गया। पूरे माह में होने वाली गतिविधियों में विजेता छात्राओं को डाॅ एस. चिनप्पा द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किये गये । छात्राओ के नाम इस प्रकार है-
निबंध प्रतियोगिता
1. प्रथम पुरस्कार-ऐमन, बी0एससी0, प्रथम सेमेस्टर
2. द्वितीय पुरस्कार- राफिया बानों, बी0एससी0, प्रथम सेमेस्टर
3. तृतीय पुरस्कार- मुसकान साहा, बी0ए0, प्रथम सेमेस्टर

पोस्टर प्रतियोगिता-
1. प्रथम पुरस्कार- सृष्टि गुप्ता, बी0ए0, प्रथम सेमेस्टर
2. द्वितीय पुरस्कार- रोषनी खातून, बी0ए0, पंचम सेमेस्टर
3. तृतीय पुरस्कार- काषिष जैसवाल, बी0ए0, प्रथम सेमेस्टर

स्लोगन प्रतियोगिता-
1. प्रथम पुरस्कार- सृष्टि गुप्ता, बी0ए0, प्रथम सेमेस्टर
2. द्वितीय पुरस्कार- कृतिका जोषी, बी0ए0, तृतीय सेमेस्टर
3. तृतीय पुरस्कार- षिवानी वर्मा, बी0ए0, प्रथम सेमेस्टर

कार्यक्रम का समापन रोड सेफ्टी क्लब , एन0एस0एस0 एवं एन0सी0सी0 के सभी सदस्यों डाॅ0 रज़िया परवीन, डाॅ0 अंतिमा चौधरी, डाॅ0 नीरजा शुक्ला, सुश्री आकांक्षा वर्मा, श्रीमती रिचा चाँद के कुशल निर्देशन में हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रिचा चाँद ने किया । इस अवसर पर डाॅ0 वंदना उप्रेती, डाॅ0 सुमन मिश्रा, डाॅ0 सीमा सिंह, डाॅ0 सुनीता, डाॅ0 इंदु कन्नौजिया, डाॅ0 दिव्या पाल, डाॅ0 सरिता श्रीवास्तव तथा 45 छात्रायें उपस्थित रहीं।

नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय,कैसरबाग लखनऊ में दिनांक 24/02/2022 को सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ इंदु कनौजिया एवं दिव्या पाल द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रोफेसर सपना वर्मा द्वारा किया गया। उनके द्वारा छात्राओं का मनोबल और उत्साह बढ़ाने के लिए जीवन में खेलकूद ,योगा, ध्यान इत्यादि के महत्व पर प्रकाश डाला गया गया।इसके साथ ही छात्राओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होने के लिए प्रेरित भी किया। पहले दिन छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत नारी सेवा मेडिकल सेंटर में साफ सफाई की गई एवं राखी निगम द्वारा छात्राओं को वेस्ट मटेरियल द्वारा क्ले पेंटिंग एवं ग्लास पेंटिंग के बारे में सिखाया गया। ऊषा प्रजापति त्रिपाठी द्वारा भविष्य में युवाओं के लिए रोजगार अवसरों एवं उनके समाज के प्रति दायित्व विषय पर व्याख्यान दिया गया।

नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय,कैसरबाग, लखनऊ में सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन 25 फरवरी, 2022 की शुरुआत छात्राओं द्वारा प्रार्थना, योगा एवं स्वच्छता अभियान के तहत नारी सेवा मेडिकल सेंटर में साफ सफाई द्वारा की गई । सुश्री प्रीति द्वारा छात्राओं को हैंडमेड ज्वैलरी बनाना सिखाया गया। प्राचार्या प्रो. सपना वर्मा द्वारा नारी सेवा मेडिकल सेंटर में वृक्षारोपण किया गया जिसमे सभी एनएसएस वालंटियर्स ने विभिन्न पौधे जैसे नीम, पीपल , गुलाब, गुड़हल , कैक्टस आदि लगाकर सहभागिता की । योग प्रशिक्षक दीपा श्रीवास्तव ने योग के मानव जीवन में महत्व पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न योगासन सिखाये गये। छात्राओं ने कैंप में खो - खो खेल खेला एवं मताधिकार जागरूकता विषय पर स्लोगन बनाए। पूरा कार्यक्रम एन एस एस अधिकारी डॉ इंदु कनौजिया व सुश्री दिव्या पाल की देखरेख में हुआ।

नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय,कैसरबाग लखनऊ में सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन दि. 26/02/2022 का प्रारंभ एन एस एस छात्राओं द्वारा प्रार्थना व योग से किया गया। श्वेता दिवेदी जी ने सभी को अनुलोम विलोम , सूर्यनमस्कार, ताड़ासन, तितली आसन आदि सिखाया । स्वच्छता-अभियान के तहत नारी सेवा मेडिकल सेंटर में साफ सफाई छात्राओं द्वारा की गई । उषापति त्रिपाठी ने पर्यावरण सुरक्षा पर व्याख्यान दिया एवं रीसाइक्लिंग एवं रीयूज़ पर वालंटियर्स का ध्यान आकर्षित किया। प्रीती जी द्वारा छात्राओं को हैंडमेड ज्वैलरी बनाना सिखाया गया। आरुषि मिश्रा जी ने महिला स्वास्थ्य के लिए पोषण युक्त भोजन के महत्व पर व्याख्यान दिया। इसके साथ ही वॉलंटियर द्वारा ग्लोबल वार्मिग विषय पर पोस्टर बनाये गये । सम्पूर्ण गतिविधियाँ डाॅ इंदु कनौजिया व सुश्री दिव्या पाल की देखरेख में हुईं ।

नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय,कैसरबाग लखनऊ में सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन दि. 27/02/2022 का प्रारंभ एन एस एस छात्राओं द्वारा प्रार्थना व योग से किया गया। डॉ शालिनी सिंह द्वारा फिजियोथेरेपी सेशन किया गया। स्वच्छता-अभियान के तहत नारी सेवा मेडिकल सेंटर में साफ सफाई छात्राओं द्वारा की गई । प्रीती जी द्वारा छात्राओं को हैंडमेड ज्वैलरी बनाना सिखाया गया। इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एनएसएस वोलंटियर्स द्वारा नारी सेवा मेडिकल सेंटर से लेकर शहीद स्मारक तक मिशन शक्ति के तहत जागरूकता रैली का अयोजन किया गया। शहीद स्मारक पार्क में वालंटियर को घुमाया भी गया।सम्पूर्ण गतिविधियाँ डाॅ इंदु कनौजिया व सुश्री दिव्या पाल की देखरेख में हुईं ।

नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय,कैसरबाग लखनऊ में सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन दि. 28/02/2022 का प्रारंभ एन एस एस छात्राओं द्वारा प्रार्थना व योग से किया गया। डॉ सरिता श्रीवास्तव द्वारा संस्कृत भाषा के महत्त्व के विषय पर व्याख्यान दिया गया। अरविंद कुमार जी ने गांव कनेक्शन के अंतर्गत ग्रामीण- जर्नलिज्म पर एवं डॉ सुनीता कुमार ने संपोषणीय विकास पर व्याख्यान दिया। रखी निगम द्वारा वेस्ट मैटेरियल द्वारा पेंटिंग बनाना सिखाया गया। स्वच्छता-अभियान के तहत नारी सेवा मेडिकल सेंटर में साफ सफाई छात्राओं द्वारा की गई । प्रीती जी द्वारा छात्राओं को हैंडमेड ज्वैलरी बनाना सिखाया गया। सभी एन एस एस की छात्रायें आज रेजीडेंसी भ्रमण के लिए गईं जहां उन्हें रेजीडेंसी के इतिहास के संबंध डॉक्यूमेंट्री दिखाई गयी ।सम्पूर्ण गतिविधियाँ डाॅ इंदु कनौजिया व सुश्री दिव्या पाल की देखरेख में हुईं ।

नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय,कैसरबाग लखनऊ में सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवे दिन दि. 01/03/2022 का प्रारंभ एन एस एस छात्राओं द्वारा प्रार्थना व योग से किया गया। डॉ संदीप जी द्वारा वोलेंटियर्स को दांतो की साफ सफाई के बारे में जागरूक किया गया एवं उनके दांतो का चेकअप किया गया। राखी निगम ने सभी को ग्लास-पेंटिंग एवं टाई एंड डाई करना सिखाया । स्वच्छता-अभियान के तहत नारी सेवा मेडिकल सेंटर में छात्राओं द्वारा साफ सफाई की गई । प्रीती जी द्वारा छात्राओं को हैंडमेड ज्वैलरी बनाना सिखाया गया।सम्पूर्ण गतिविधियाँ डाॅ इंदु कनौजिया व सुश्री दिव्या पाल की देखरेख में हुईं ।

नारी शिक्षा निकेतन स्नातकोत्तर महाविद्यालय,लखनऊ में एन.एस.एस. का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह दि. 02/03/2022 को हुआ। विशिष्ट अथिति श्री अजय नारायण सिंह, प्रभारी निरीक्षक,थाना कैसरबाग ने वॉलिंटियर्स द्वारा बनाए गए पोस्टर,स्लोगन, वेस्ट मैटिरियल से बने समान , हैंडमैड ज्वैलरी व ग्लास पेटिंग की प्रदर्शनी का उदघाटन किया और सभी छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित करने एवं स्वयं की पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या प्रो. सपना वर्मा ने छात्राओं को आत्मविश्वासी एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए किसी भी कार्य को पूरे मनोयोग से सम्पादित करने के लिए प्रेरित किया।श्री यू.पी.त्रिपाठी,संस्थापक,विश्वम फाउंडेशन द्वारा भविष्य में कौशल- विकास से संबंधित कार्यक्रमों को आयोजित करने का आश्वासन दिया गया। इसके साथ ही वोलेंटियर्स ने सात दिवसीय शिविर के संबंध में अपने अनुभवों को साझा किया।सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन डाॅ इंदु कनौजिया व सुश्री दिव्या पाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री बृजेश कुमार और श्री रामसिंह उपस्थित रहे।

International Yoga Day